केसर और रेश्मपालन किसानों की सालाना आय को एक लाख से पांच लाख करने की योजना पर काम शुरू
(जी.एन.एस) ता. 26 श्रीनगर कश्मीरी सेब के बाद अब केसर और रेश्मपालन उत्पादकों के दिन भी फिरने वाले हैं। रेशम पालन में जुटे किसानों की सालाना आय को राज्य प्रशासन ने अगले तीन वर्षो में एक लाख से पांच लाख करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा दुनियाभर में गुणवत्ता के लिए मशहूर कश्मीरी केसर को जीआइ (ज्योग्राफिक इंडिकेशन रजिस्ट्रेशन) पंजीकरण मिल गया है। इससे घटिया