केसीसी बैंक जल्द ही घाटे में चल रही ब्रांचों को मर्ज करने का खाका बना रहा है
(जी.एन.एस) ता.05 धर्मशाला कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जल्द ही घाटे में चल रही ब्रांचों को मर्ज करने का खाका बना रहा है। यह निर्णय बैंक प्रबंधन इसलिए ले रहा है ताकि कई स्थानों में बैंक को अच्छा मुनाफा दे रही ब्रांचों में चल रही कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जा सके। इसके लिए स्वयं बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव लाएंगे। इसके लिए बैंक