कैंप में मछुआरों का किया गया पंजीयन
उमरिया । तहसील चंदिया में आयोजित कैंप में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृध्दि सह योजना के अंतर्गत नेशनल फिसरीज डिजिटल प्लेटफार्म पोर्टल पर स्थानीय मछुआरों का पंजीयन किया गया । कैंप में सहायक संचालक मत्स्योद्योग आशीष नायक एवं सीएससी जिला प्रबंधक राजकुमार कुशवाहा सीएससी संचालक पुष्पेन्द्र यादव अंकित मुनि चर्मकार एवं मछुआरे किसान उपस्थित रहे। उमरिया जिले में आज दिनांक तक कुल 497 मत्स्य पालन में कार्य संलग्न व्यक्तिओं का पंजीयन