कैंसर उपचार के लिए IIT गुवाहाटी ने प्रकृति से उत्पन्न नैनो-सामग्री विकसित की
(जी.एन.एस) ता. 27 गुवाहाटी IIT गुवाहाटी ने नियंत्रित और विशेष तरीके से मानव शरीर को दवाओं की आपूर्ति के लिये प्रकृति से उत्पन्न नैनो-सामग्री विकसित की है। बायोकम्पैटिबल (जैवअनुकूल) वाहकों के विकास में यह एक प्रयास है, जो कैंसर कोशिकाओं तक सीधे तौर पर कीमोथेरेपी दवाएं ले जा सकता है। नैनोसामग्री को ऐसे कणों से बनाया गया है जो मानव बाल के व्यास की तुलना में 1,00,000 गुना छोटे हैं।