कैदियों के बैरक आवंटन में अब रहेगी पारदर्शिता, वर्णमाला के आधार पर होगा बैरक आवंटन
जयपुर (G.N.S)। जेल प्रशासन में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों की श्रृंखला में एक नई पहल करते हुए प्रदेश की केन्द्रीय कारागृहों में बंदियों को बैरक आवंटित करने के संबंध में जेल महानिदेशालय द्वारा नई गाईड लाईन जारी की गई है। इससे पहले जेलर अथवा अधीक्षक के विवेकानुसार बंदियों को बैरकों में रखा जाता था अथवा अदला-बदली की जाती थी। लेकिन नई गाईडलाइन जारी होते ही राज्य के सभी केन्द्रीय