कैप्टन : आम धारा में लौट आएं गैंगस्टर नहीं तो उनका भी साथियों जैसा होगा हश्र
(जी.एन.एस) ता.01 फिल्लौर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पुलिस एकैडमी पहुंचकर पासिंग आऊट परेड की सलामी ली, इस दौरान उनके साथ डी.जी.पी. पंजाब सुरेश आरोड़ा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कैप्टन ने कहा कि गैंगस्टरों को एक अवसर दिया जाता है कि वे अच्छा जीवन जीने के लिए आम धारा में वापस सरैंडर कर दें अन्यथा उनका भी वही हश्र होगा जो उनके साथियों का हुआ है। उन्होंने कहा कि