कैप्टन का कर्ज माफी कार्यक्रम आप-आकली घेराव की तैयारी में
(जी.एन.एस) ता. 14 नकोदर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नकोदर पहुंचने से पहले अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने डेरा डाल लिया। कैप्टन आज नकोदर की दानामंडी में किसानों को कर्ज राहत सर्टीफिकेट देने आ रहे हैं जिसके चलते अकाली दल ने नकोदर के मोड़ पर डेरा जमा लिया है। अकाली नेता वहां पर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं और पंजाब सरकार के