कैप्टन के जन्मदिन पर बेरोजगार अध्यापकों ने मोती महल की तरफ किया रोष मार्च
(जी.एन.एस) ता. 12 पटियाला संघर्षों का शहर बने पटियाला में रोजगार प्राप्ति और अन्य मांगों को लेकर टैट (टीचर इलीजिबिलिटी टैस्ट ) पास बेरोजगार बी.एड. अध्यापक यूनियन की तरफ से मोती-महल नजदीक राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया गया। चाहे वाई.पी.एस. चौक में बैरीकेड लगा कर पुलिस की तरफ से बेरोजगार बी.एड. अध्यापकों को रोक लिया गया, परन्तु बैरीकेड आगे बेरोजगार अध्यापकों ने जमकर कर नारेबाजी की। इस दौरान आगे बढऩे के लिए