कैप्टन पहले केबल माफिया को कुचलते तो न होता गुरबाणी का निरादर: AAP
(जी.एन.एस) ता. 15 चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने बादल परिवार की मलकीयत वाले टी.वी. चैनल द्वारा श्री दरबार साहिब के हुक्मनामे और गुरबाणी कीर्तन के प्रचार और प्रसारण पर अपना मालिकाना हक जताने को गुरु और गुरु की बाणी का घोर निरादर करार दिया है। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि यदि चुनावी वायदे के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सत्ता संभालते ही बादल राज में पैदा हुए केबल