कैलिफॉर्निया के स्कूल टेक्स्ट बुक में हिंदुत्व के नकारात्मक चित्रण से भारतीय-अमेरिकी समुदाय नाखुश
(जी.एन.एस) ता.22 वॉशिंगटन अमेरिका में रह रहे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने कैलिफॉर्निया के प्रस्तावित स्कूली टेक्स्टबुक में हिंदुत्व और भारत के बारे में कथित तौर पर नकारात्मक लिखे जाने पर नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका के हिंदू एजुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर शांताराम नेक्कर ने कहा, ‘हिंदू-अमेरिकी समुदाय के दशकों तक जागरुकता अभियान चलाए जाने के बावजूद स्कूली किताबों खासकर हगटन मिफलिन हारकोर्ट, मैकग्रॉ-हिल, डिस्कवरी और नैशनल जिऑग्रफिक की किताबों