कैश में डील नहीं करता यह ‘कैशलेस’ भूंजा वाला
(जी.एन.एस) ता. 28 गोड्डा झारखंड के गोड्डा का यह भूंजा वाला मशहूर हो चला है। भूंजा पांच रुपये का हो या दस का, लेना है तो कैशलेस ट्रांजेक्शन ही करना होगा। नकद में बात नहीं बनेगी। यहां के सदर प्रखंड का लहरी टोला निवासी संजय कुमार रोजाना करीब सौ लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सीख देता है। संजय ने समाजशास्त्र में एमए किया है। वो भी प्रथम श्रेणी में। पढ़-लिख