कैसे गंभीर ही करा सकते हैं आईपीएल-10 में कोलकाता की वापसी
(जी.एन.एस) ता.18 गौतम गंभीर भले ही दिल्ली के हों लेकिन आईपीएल में उनकी पहचान अब कोलकाता के दादा के तौर पर बन रही हैं। जब से गंभीर ने शाहरुख ख़ान की टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी ली है तब से उनके खेल और कप्तानी, दोनों में ज़बरदस्त निखार देखने को मिला है। 1) ऑरेंज कैप के दावेदार हैं गंभीरः हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम भले ही फिलहाल टूर्नामेंट