कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर का ‘बेसिन ट्रायल’ सफल
(जी.एन.एस) ता. 01नई दिल्लीकोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी विमान वाहक पोत (आईएसी) का सफलतापूर्वक ‘बेसिन ट्रायल’ किया गया। इसके साथ महात्वाकांक्षी युद्धपोत निर्माण परियोजना का अंतिम चरण आरंभ हो गया। समुद्र में परीक्षण के पहले ‘बेसिन ट्रायल’ के दौरान जहाज की मशीनरी और उपकरणों को जांचा परखा जाता है। ‘बेसिन ट्रायल’ के कामयाब रहने के बाद आईएससी परियोजना अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। समुद्र में इसका परीक्षण 2021 की