कोच की खोज में कुंबले ने फिर डाली गुगली! इस पैतरे से बदल सकता है गणित
(जी.एन.एस) ता.07 लदंन में जल्द ही सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर-वीवीवएस लक्ष्मण वाली सलाहकार समिति टीम इंडिया के नए कोच के चयन के लिए बैठक करने वाली है। माना जा रहा है कि सबसे पहले ये त्रिमूर्ति अब तक के मिले आवेदन पर गौर फरमाएगी और उसके बाद जरूरत पड़ने पर शॉर्टलिस्टेड दावेदारों से स्काइप पर इटंरव्यू करेगी। लेकिन, कोच की खोज वाली इस नई प्रकिया में अनिल कुंबले ने एक जबरदस्त