कोटद्वार में लापता 3 किशोरों के शव खोह नदी में मिले
(जी.एन.एस) ता. 13कोटद्वार पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर के गोविंद नगर से पिछले तीन दिन से लापता तीन किशोरों के शव खोह नदी से बरामद हुए। आशंका जताई जा रही है कि शुक्रवार सुबह घर से निकले तीनों किशोरों- आर्यन (16), नमो (13) और रौनक (13) की स्कूटी मोड़ पर अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी होगी, जिससे उनकी मौत हो गई। भारी बारिश के कारण शव