कोटा में गुडविल स्टोन कम्पनी के कई ठिकानों पर आयकर छापे
(जी.एन.एस) ता 15 कोटा आयकर विभाग ने आज कार्रवाही करते हुए कोटा सहित रामगंजमंडी और झालावाड़ में पत्थर व्यापारियों और माइनिंग व्यापारियों के ठिकानों पर अचानक कार्रवाही कर दी। विभाग की इस कार्रवाही से व्यवयियों में हड़कंप मच गया। टीम सभी जगहों पर कार्रवाही के साथ स्टोन और माइनिंग मालिकों के घरों पर भी टीम ने छापेमार कार्रवाही कर रही है। वहीं कार्रवाही के दौरान व्यवसाओं ने इसका विरोध किया।