कोरबा में धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर बवाल, आधी रात को लगी अदालत
(जी.एन.एस)ता.25 कोरबा ग्राम दादरखुर्द में बनाए जा रहे धार्मिक स्थल की दीवार गिराने पर दो समुदाय के लोगों में बवाल हो गया। शहर में 9 घंटे तनाव की स्थिति रही। पहले दीवार गिराने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम किया गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया तो दूसरे समुदाय ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। गिरफ्तार युवक के रिहा कराने सीएसईबी चौक के सामने चक्काजाम कर