कोरिया ओपन : लियू को हराकर कश्यप ने QF में जगह बनाई
(जी.एन.एस) ता.26इंचियोन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने गुरूवार को यहां मलेशिया के डेरेन लियू पर तीन गेम में जीत हासिल कर कोरिया ओपन के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल (QF) में प्रवेश किया। वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी कश्यप ने 56 मिनट तक चले मुकाबले में डेरेन को 21-17 11-21 21-12 से मात दी। अब उनका सामना आठवें वरीय इंडोनेशियाई खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका जिनटिंग और डेनमार्क के जान ओ