कोरोना अपडेट : पहले 15 दिन 7 मौतें, अगले 15 दिन 20 गुना से ज्यादा 163 मौतें
जयपुर,(G.N.S) देश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार शाम 6 बजे तक देष में 5551 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसमें से 489 ठीक हो चुके हैं, वहीं 4892 संक्रमितों का उपचार जारी है। दुखद बात है कि देष में अब तक 170 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। इसमें सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में 69, मध्यप्रदेष में 21, गुजरात में 16, तेलंगाना में