कोरोना अपडेट : प्रदेश में 93 संक्रमित, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1430
उदयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में मंगलवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है। इनमें 17 नागरिक ईरान से एयरलिफ्ट कर राजस्थान लाए गए हैं। मंगलवार को एक केस झुंझुनू में, एक जयपुर रामगंज में, एक अजमेर और एक डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव आया। ये चारों केस अभी तक मिले कोरोना पॉजिटिव लोगों के परिवार सदस्य या रिश्तेदार ही हैं। जयपुर के रामगंज में सोमवार को एक