कोरोना काल के 6 माह में 350 लोगों ने पीया जहर
(जी.एन.एस) ता. 20 अहमदाबाद कोरोना काल के 6 महीने में 350 लोग जहर पीकर सिविल अस्पताल आए। इनके सैंपल शीशियों में बंद अस्पताल में ही पड़े हैं, क्योंकि पुलिस इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए ले ही नहीं जा रही है। जहर के सैंपल की जांच तीन महीने में होनी जरूरी होती है। इस अवधि में जांच नहीं होने से 150 से ज्यादा सैंपल खराब हो चुके हैं। जहर पीना मेडिको