कोरोना का कहर: चीन में संक्रमण के और 11 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 82,827 तक पहुंची
(जी.एन.एस.) ता. 26बीजिंगचीन में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 11 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इस दौरान 48 लोग स्वस्थ हुये है। स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 11 नये मामलों में पांच बाहर से आने वालों लोगों के है। कोविड-19 संक्रमण के देश में अब तक कोरोना वायरस के 82827 मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक सप्ताह से