कोरोना का कहर: भारतीय रेल्वे ने दो दिनों में 184 ट्रेनें रद्द की
(जी.एन.एस) ता. 19नई दिल्लीकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने दो दिनों में 184 ट्रेनें रद कर दी हैं। बुधवार को जहां 99 ट्रेनें रद की गईं, वहीं मंगलवार को 85 ट्रेनें रद की जा चुकी हैं। इनमें ट्रेनों में बुकिंग भी कम हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे की 11-11 ट्रेनें रद की गईं, जबकि दक्षिण मध्य और उत्तरपूर्व