कोरोना की तीसरी लहर से बचने हेतु जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश
(जीएनएस) बाराबंकी: कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डॉ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक के दौरान प्लांट, विद्युत क्षमता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड की गहन समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, इसके लिए सख्त निर्देश दिये गये। कोरोना वैश्विक महामारी बीमारी की तीसरी लहर की तैयारियों हेतु आवश्यक चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने कहा