कोरोना लापरवाही : कांस्टेबल के घर में मिली विदेशी जर्मन युवती
न प्रशासन को सूचना, न सी-फॉर्म में जानकारी, जबकि 18 मार्च को आयी थी उदयपुर उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना लॉकडाउन के दौरान शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के सेठ जी की कुण्डाल स्थित एक घर में बने ओशो ध्यान विहार में जर्मनी निवासी विदेशी युवती मिली है, यह युवती 18 मार्च को उदयपुर आयी थी और तब से यही रह रही है। खासबात यह है कि यह घर एसपी ऑफिस के