कोरोना वायरस से निपटने के लिए द.कोरिया करेगा 2.8 अरब डॉलर खर्च
(जी.एन.एस) ता.05 सियोल दक्षिण कोरिया जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए रिजर्व फंड में से 2.8 अरब डॉलर खर्च करेगा। सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता हांग इक प्यो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ही पार्टी नेतृत्व, सरकारी अधिकारियों और राष्ट्रपति के सलाहकारों की उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति और विशेष रूप से इसके फैलने के संबंध में चर्चा की गयी।