कोर्ट तक पहुंचा अध्यापक गुटों के बीच का विवाद
(जी.एन.एस) ता. 19 शिमला हिमाचल प्रदेश के दो अध्यापक गुटों के बीच छिड़े चुनाव को लेकर विवाद का मामला जिला अदालत पहुंच गया है। 9 नवंबर को शिमला में राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव आयोजित करवाएं गए जबकि इसी दिन अध्यापक के दूसरे गुट के चुनाव हमीरपुर में हुए और राजकीय अध्यापक संघ दो गुटों में बंट गया।गुटों में बंटते ही दोनों संघों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई।