कोलंबिया को हराकर जर्मनी क्वार्टर फाइनल में
(जी.एन.एस) ता. 17 कप्तान जॉन फिइटे अर्प के दो शानदार गोलों के दम पर जर्मनी कोलंबिया को 4-0 से धोकर फीफा अंडर-17 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। जर्मनी ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राउंड ऑफ-16 के पहले मुकाबले में कोलंबिया के कमजोर डिफेंस का पूरा फायदा उठाकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। जर्मनी के लिए अर्प (सातवें व 65वें मिनट), यान