कोलकाता में मां-बेटे की हत्या का मामला सुलझा, 2 परिजन गिरफ्तार : पुलिस
(जी.एन.एस) ता. 13कोलकातासुष्मिता मंडल और उनके 13 वर्षीय बेटे तमाजीत की भीषण हत्या के छह दिन बाद रविवार को उनके दो चचेरे भाइयों को कथित तौर पर दोनों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कोलकाता पुलिस ने यह जानकारी दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), मुरलीधर शर्मा ने कहा, हमने संजय दास और उनके भाई संदीप को सुष्मिता मंडल और उनके बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के