कोलकाता में सम्मानित हुए डॉ0 चन्द्रभूषण देव पाण्डे होम्योपैथी चिकित्सा में
सोनभद्र। सोनञ्चल में महिमान्वित होम्योपैथिक चिकित्सक डा० चन्द्र भूषण देव पाण्डेय को कोलकाता में सम्मानित किया गया। यह सम्मान होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को पूरे विश्व में प्रचार- प्रसार के लिए आदर्श होम्योपैथिक कल्याण संगठन, पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा रविवार को कोलकाता की मौलाली युवा केंद्र में आयोजित होम्योपैथी चिकित्सा की एक तर्कसंगत प्रणाली विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में सोनभद्र के ख्याति लब्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा०