कोविड चेन तोड़ने के लिए कांटैक्ट ट्रेसिंग अहम, किसी मरीज को ऑक्सीजन की नहीं होगी दिक्कत- योगी
अफवाह फैलाने वाले पर लगेगा एनएसए (जीएनएस) लखनऊ डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में कोविड अस्पताल क्रियाशील होने से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे। स्वास्थ्य विभाग इनके संचालन के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन आदि की व्यवस्था कर ले। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम11को दिशा निर्देश देते हुए कही।उन्होंने कहा कि आमजन को बेड की उपलब्धता की समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए।