कौन बनेगा करोड़पति ने मटकुरिया के चंदन को बनाया लखपति
(जी.एन.एस) ता. 10 धनबाद कौन बनेगा करोड़पति की घर बैठे जीतो जैकपॉट प्रतियोगिता में मटकुरिया के रहनेवाले चंदन कुमार व चतरा के रहनेवाले सुमित आनंद ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता में दोनों विजेताओं को डट्सन रेडी गो कार दी गई। दोनों को बरवाअड्डा स्थित अनिमेश निशान शोरूम से कार दी गई। निशान शोरूम में कन्हैया सांवरिया ने दोनों को चाबी दी। कार मिलते ही दोनों खुशी से झूम उठे। कहा