कौशाम्बी:प्रतिबंधित मांस के सात एक गिरफ्तार सात फरार
(जीएनएस) कौशाम्बी। कड़ा धाम थाना क्षेत्र लेहदरी के जंगल में कुछ लोग एक गाय को बंधक बनाकर उसका मांस काट रहे थे! मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापा मार दिया! इस दौरान एक युवक को प्रतिबंधित मांस और काटने के अवजार सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से सात अन्य फरार हो गए !कड़ा धाम कोतवाली प्रभारी राधेश्याम वर्मा को मुखबिर ने सूचना दिया कि लेहदरी नाला