क्यूबाः हवाना में विमान क्रैश, 100 से ज्यादा की मौत
(जी.एन.एस) ता.19 हवाना दक्षिण अमरीकी देश क्यूबा की राजधानी हवाना में एक दुखद घटना शुक्रवार को घटी। हवाना में एक यात्री विमान रनवे पर टेक ऑफ करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। बता दें कि इस विमान में 104 यात्रियों के अलावा चालक दल के 9 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना राष्ट्रपति मिगुएल दायज केनल को मिली वे फौरन