क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका तो फुटबॉल में स्पेन पर लगा है चोकर्स का ठप्पा
(जी.एन.एस) ता 30 आमतौर पर चौकर्स शब्द का इस्तेमाल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए किया जाता है, जो अकसर बड़े मुकाबलों में हारकर खिताब की होड़ से बाहर हो जाती है। पर, बात जब अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की आती है तो स्पेनिश टीम को चोकर्स मानना मुनासिब होगा। दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में शुमार होने के बावजूद स्पेन कभी भी चैंपियन नहीं बन सका। तीन बार