खंड निर्वाचन क्षेत्र की प्रत्याशी कान्ति सिंह ने जनसंपर्क किया
कान्ति सिंह ने आज लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र जनपद रायबरेली के श्रीमती रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज सेंहगों तथा जनता इंटर कॉलेज गूढ़ा में बैठक की एवं ब्लॉक् सतांव के देदौर में गणपति युवा मंडल समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर समापन किया। तदुपरांत चुनाव सम्बन्धी बिंदुओं पर स्नातक मतदाताओं से बातचीत की एवं प्रबुद्ध