खगड़िया जिले में रील बनाने के चक्कर में लगभग आधे दर्जन लोग बह गए
(GNS),18 बिहार के खगड़िया जिले में रील बनाने के चक्कर में लगभग आधे दर्जन लोग बह गए. इन लोगों में पांच युवक और एक युवती थी. सभी लोग अगुआनी गंगा घाट की मुख्य धारा में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से एक युवक और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. नहाने गए लोग गंगा में उछल कूद कर रहे थे,