‘खतरों के खिलाड़ 13’, अर्चना गौतम और डेजी शाह की लड़ाई फिर देखने को मिली
(GNS),12 ‘खतरों के खिलाड़ 13’ शुरू हो चुका है. मेकर्स आए दिन शो के नए-नए प्रोमो शेयर करते रहते हैं. रोहित शेट्टी के इस शो से जन्मी एक दुश्मनी शो के बाहर तक देखने को मिल रही है. अर्चना गौतम और डेजी शाह लगातार एक-दूसरे पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. बीते दिनों दोनों ने एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ कहा था. लेकिन इसी बीच ‘खतरों के