खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन , भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 68 लाख रूपये की गई वसूली
उमरिया । जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां ने बताया कि खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन , भंडारण पर कार्यवाही करते हुए 68.28 लाख रूपये की वसूली की गई है। वित्त्तीय वर्ष में अवैध उत्खनन के दर्ज 58 में से 48 प्रकरणों को निराकृत करते हुए 30.95 लाख रूपये, अवैध परिवहन के 97 में से 72 प्रकरणों को निराकृत करते हुए 35.22 लाख रूपये तथा अवैध भंडारण के 14 में से