खराब मौसम ने फिर रोकी उड़ान, गग्गल नहीं आया Air India का विमान
(जी.एन.एस) ता.11 गग्गल इलाके में चल रहे खराब मौसम के चलते जहां पिछले कल यानी मंगलवार को एअर इंडिया का प्रात:कालीन विमान दिल्ली से गग्गल नहीं आया था, वहीं बुधवार को भी एअर इंडिया का प्रात:कालीन विमान खराब मौसम के कारण दिल्ली से गग्गल नहीं आया। एयरपोर्ट के निदेशक सोनम नुरभु ने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में वीरवार को भी एअर इंडिया का प्रात:कालीन विमान दिल्ली से