खसरा जमीन का पट्टा बनाने के एवज में 30 हजार की रिश्वत लेते सरपंच व दलाल गिरफ्तार
बारां (G.N.S)। एसीबी ने सोमवार को गदरेठा गांव के सरपंच और दलाल को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी सरपंच ने खसरा जमीन का पट्टा बनाने के लिए 80 हजार की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने बताया कि परिवादी फरेदुआ गांव निवासी एक युवक ने गदरेठा गांव के सरपंच जितेंद्र शाक्यवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उसने अपने मकान के पास की खसरा जमीन का