खानजादी के लव ट्रायंगल की बातों पर मन्नारा को गुस्सा आया और उन्होंने खानजादी को ‘करैक्टरलेस’ कहा
(GNS),09 सलमान खान का रियलिटी शो, बिग बॉस 17 अब अपने चौथे हफ्ते में आ पहुंचा है और घरवालों के बीच हो रहे झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में, कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने प्रियंका चोपड़ा की छोटी बहन मन्नारा चोपड़ा को जिग्ना वोहरा और रिंकू धवन और उनके बेस्ट दोस्त मुनव्वर फारुकी के साथ फिर एक बार झगड़ते हुए देखा.