खाली जमीन पर टाॅयलेट से रोकने के लिए छोड़ा करंट, एक की मौत
(जी.एन.एस) ता. 30 जयपुर एक ब्यूटी पार्लर और साइबर कैफे संचालक ने अपनी दुकान के पास खाली पड़ी जमीन पर लोगों को टायॅलेट करने से रोकने के लिए नंगे तार डाल दिए और उनमें करंट छोड़ दिया। इसकी चपेट में आने से यहां एक युवक की मौत हो गई। यह घटना जयपुर एयरपोर्ट के पास की है। मृतक युवक असगर अली हज कर लौटे अपने ससुर के स्वागत के लिए