खुद को तरोताजा रखने के लिए तापसी करती है
जी.एन.एस) ता : 10 मुंबई अभिनेत्री तापसी पन्नू ने महीनों लंबी फिल्म की शूटिंग और प्रचार की व्यस्तता के बाद अवकाश लिया है और उनका कहना है कि छुट्यिां खुद को तरोताजा रखने के लिए जरूरी हैं। तापसी के लिए वर्ष 2017 काफी व्यस्त रहा है। इस वर्ष उनकी चार फिल्में – ‘रनिंग शादी’, ‘नाम शबाना’, ‘आनंदो ब्रह्मा’ और ‘जुड़वा 2’ रिलीज हुई हैं। फिलहाल, उन्होंने काम से अवकाश लिया