खुफिया एजेंसी के अधिकारी को दहेज उत्पीडन में जेल
उरई। देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी रॉ के डिप्टी एसपी को दहेज उत्पीडन के मामले में मंगलवार को स्थानीय अदालत ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। शहर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी रामरतन गुप्ता खरका के पुत्र राजा विशाल सिंह रॉ में डिप्टी एसपी के पद पर दिल्ली में कार्यरत हैं। 9 जुलाई 2013 को उनका विवाह शहर के जाने-माने ठेकेदार भरतलाल गुप्ता की पुत्री मीनाक्षी के साथ हुआ था।