खुफिया एजैंसियों का अलर्ट, सरहद पर BSF ने बढ़ाई चौकसी
(जी.एन.एस) ता. 21 तरनतारन गांव पंडोरी गोला में विगम 4 सितम्बर की रात खाली प्लाट में बम ब्लास्ट के बाद 22 सितम्बर की रात काऊंटर इंटैलीजैंस टीम ने कस्बा चोहला साहिब से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (के.जे.एफ.) के 4 आतंकियों को बड़ी संख्या में हथियारों और 10 लाख रुपए की भारतीय जाली करंसी के अलावा वायरलैस सैटों, बुलेट प्रूफ जैकटों सहित काबू किया था, जिनका इस्तेमाल कर युवा पीढ़ी को मालामाल