खुले कुएं में कार गिरने से ढाई साल के मासूम व चचेरे भाई की मौत
जोधपुर (G.N.S) । जोधपुर में मंगलवार शाम को एक दुखद घटना घटी जिसमें ढाई साल के मासूम की अपने चचेरे भाई के साथ मौत हो गई।कुएं में गिरी कार शहर के साथीन रोड स्थित बागडिया बेरा पर शाम 5 बजे एक अल्टो कार कुएं में गिर गई। जिसमें ढाई साल का एक मासूम पृथ्वीराज पुत्र महेंद्र और चचेरा भाई खुशालराम (17) पुत्र जगदीश माली की मौत हो गई। मौके पर