खुले में शौच करने पर निगम की टीम ने उतरवाई लुंगी, किया जब्त
(जी.एन.एस) ता. 25 रांची खुले में शौच करना हरमू के लोगों को रविवार को महंगा पड़ा। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने लोगों को पकड़ा और उनकी लुंगी उतरवा ली। साथ ही, उसे जब्त भी कर लिया। सभी अपनी लुंगी वापस मांगते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी।आलम यह हो गया कि बिना कपड़ों के कई व्यक्ति को वापस घर जाना पड़ा। सभी को खुले में शौच करने