खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में पहुंची शर्मिला टैगोर, लोगों में फोटो लेने की लगी होड़
(जी.एन.एस) ता. 12 सोलन हिमाचल प्रदेश की पर्यटक नगरी कसौली में चल रहे तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में हिस्सा लेने राजनीति के साथ साथ अब फिल्मी हस्तियां भी पहुंची है। बता दें कि इस तीन दिवसीय खुशवंत सिंह में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी पहुंची है जोकि फिल्मीस्तान में 60 साल विषय पर बातचीत करेंगी। उनके साथ शांतनु राय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे। कसौली क्लब पर चल