खूबसूरत बनेगा जयपुर का तालकटोरा, नाव के साथ पैदल भी घूम सकेंगे
(जी.एन.एस) ता 01 जयपुर गुलाबी शहर का सौंदर्यन में अब एक और सितारा जुड़ने वाला है। अब तक गंदगी से अटे पड़े तालकटोरा की अब सुध ली जाएगी। तालकटोरा का पूरी तरह संवारा जाएगा और इसमें नाव के साथ पैदल भी घूमा जा सकेगा। सरोवर के बीच तीन आईलैंड पर पार्क और कैफेटेरिया भी होंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी ने सौंदर्यन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। आरटीडीसी ने तो टेंडर